Total Pageviews

Sunday 23 April 2017

खुद अपनी तक़दीर लिख सके...... ........

तक़दीर संवारने की उम्मीद में,
उम्र गुज़र जाती है, सजदे में ख़ुदा के
खुद अपनी तक़दीर लिख सके
वो तरकीब इज़ाद कर

शीशा तो टूट जाता है
पत्थर की चोट से
जो पत्थर को तोड़ सके
वो शीशा तलाश कर

कश्तीयां अक्सर डूबा करती हैं
तूफान के थपेड़ों से
जो खुद तूफ़ान पैदा कर सके
वो कश्ती तैयार कर

ज़िंदगीयां तबाह होते देखीं हैं
दुश्मनों के हाथ से
जो दुश्मनी करके भी, ज़िंदगी बना दे
वो दोस्त तलाश कर

ख्वाबों को हक़ीक़त मे
तब्दील होते देखा है
जो ख्वाबों से भी बेहतर हो
वो हक़ीक़त तैयार कर

मंदिरों और मस्जिदों में
ख़ुदा के बंदे तो खूब मिलते हैं
ख़ुदा से मिलने का रास्ता दिखा दे
वो बंदा तलाश कर

मुफ्त का ज्ञान बघारने वाले
हज़ार मिलते होंगे
कमजोर पर ज़ुल्म सबसे बड़ा अपराध और
मज़लूम की मदद सबसे उम्दा कर्म
ये हक़ीक़त जो समझा सके
वो ज्ञानी तलाश कर

राह की मुसीबतों से घबरा कर
अक्सर हौसले पस्त हो जाया करते हैं
जो मुसीबतों में से राह बना ले
वो हौसला तैयार कर

बड़ी हस्तियों से मिसालें ले कर
हज़ारों जिंदगीयां संवर गईं
जो खुद एक मिसाल बन जाए
वो ज़िंदगी दिखा जी कर

ये तो समझे कि
तमाम उम्र का लेखा जोखा
और नज़र आयें जन्नत के नज़ारे..
किसी मासूम बच्चे की हंसी में
जो जन्नत देख सके
वो नज़र तैयार कर

खुद अपनी तक़दीर लिख सके
वो तरकीब इज़ाद कर 

No comments:

Post a Comment